पीएम मोदी आज केदारनाथ और कल करेंगे बदरीनाथ के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आज केदारनाथ और कल चुनाव वाले दिन बदरीनाथ में होंगे. पीएम मीदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए रवाना होंगे.
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दे दी है, साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था.
आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सिर्फ यह याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ 10 मार्च से लागू हुई आदर्श आचार संहिता अभी भी प्रभावी है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम-
सुबह 9.10 पर पीएम मोदी केदारधाम पहुचेंगे.
सुबह 9.15 से 9.30 हेलीपेड से केदारनाथ मंदिर जाएंगे.
सुबह 9.30 से 10 बजे तक पूजा दर्शन कार्यक्रम है.
सुबह 10 बजे से 10.50 तक पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण.
सुबह 10.55 मंदिर से सेफ हाउस की ओर प्रस्थान.
सुबह 11 से 11.30 बजे तक पुनर्निर्माण कार्यों की मीटिंग.