Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

काशी की सड़कों पर उतरा 'निरहुआ रिक्शावाला'

काशी की सड़कों पर उतरा निरहुआ रिक्शावाला
X

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के चुनाव को लेकर भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा के कई स्टार प्रचारक काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं। भोजपुरी फिल्म स्टार और आजमगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने गुरुवार रात को वाराणसी में रैली निकाली। 'निरहुआ' की रैली भी काफी अलग ही दिखी। वहीं, लोगों ने भी 'निरहुआ' की एक झलक पाने के लिए काफी मश्क्कत की।

वाराणसी के पांडेयपुर चौराहे से 'निरहुआ' ने रिक्शा रैली निकाली। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ रिक्शा रैली चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए टाउनहाल मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। टाउनहाल मैदान में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराया गया है। मगर इस चुनाव के जरिए विदेशी मानसिकता से छुटकारा पाना है। इसलिए फिर से मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना है।

Next Story
Share it