Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

चंदौली में अखिलेश बोले ,जिस भी परिवार में गैस पहुंचा दोबारा नहीं भरवा पाया

चंदौली में अखिलेश बोले ,जिस भी परिवार में गैस पहुंचा दोबारा नहीं भरवा पाया
X

चंदौली में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि- देश ने पांच साल दिल्ली और दो साल यूपी का देखा है। देश के लोगों ने इस दौरान तकलीफ और परेशानी झेली है। सरकार ने देश को धोखा दिया है। व्यापारी हों या छोटे कारोबारी, नोटबंदी के बाद पैसा जमा दिया अब पुराना पैसा किसी के पास नहीं। नोटबंदी के बहाने धोखा दिया। नोटबंदी से कहा आतंकवाद और नक्सलवाद बंद होगा मगर नहीं हुआ। यूपी के तमाम हिस्से में किसानों को चौकीदार बनकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड रही है। लागत का डेढ़ गुना मुनाफा नहीं मिला। आय दोगुनी करना चाहते थे मगर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही। खाद की बोरी में पांच किलो चोरी हो गई। गैस चूल्हा महंगा हो गया। हालात ऐसे हैं जिस भी परिवार में गैस पहुंचा दोबारा नहीं भरवा पाया।

Next Story
Share it