गोरखपुर में स्मृति ईरानी के नेतृत्व में निकली स्कूटी रैली, रवि किशन के पक्ष में बना रहीं माहौल

गोरखपुर, । लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक बार फिर ताल ठोंकने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज गोरखपुर के जुदा रूप में थीं। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी हेलमेट लगाने के बाद एक्टिवा पर सवार थीं।
तपती दोपहर में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के प्रचार के लिए एक्टिवा लेकर निकलीं। उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की नेता व कार्यकर्ता भी रवि किशन के पक्ष में जोरदार माहौल बना रहे हैं। स्मृति जुबिन ईरानी यहां पर महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने आई थीं। इस दौरान महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कालेज मैदान से स्कूटी रैली को रवाना करने से पहले उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व कार्यकर्ताओं को बीच में नहीं छोड़ता।
वह खुद स्कूटी रैली में पूरे मनोयोग के साथ रहेंगी। स्कूटी रैली एमपी पालीटेक्निक से निकली। यह रैली गोरखनाथ मंदिर द्वार, सूर्य विहार चौराहा, दुर्गाबाड़ी चौराहा, आर्यनगर चौराहा, बक्शीपुर चौराहा, घासी कटरा चौराहा, मिर्जापुर चौराहा, लाल डिग्गी चौराहा, मदरसा चौराहा, घंटाघर चौराहा, नांगलिया हॉस्पिटल, अलहदादपुर चौराहा, शास्त्री चौक, गणेश चौराहा होते हुए गोलघर काली मंदिर तक जाएगी।