Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गाजीपुर में मनोज सिन्हा के समर्थन में उतरे बाहुबली धनंजय सिंह, क्षेत्र किया जनसंपर्क

गाजीपुर में मनोज सिन्हा के समर्थन में उतरे बाहुबली धनंजय सिंह, क्षेत्र किया जनसंपर्क
X

पूर्व सांसद धनंजय सिह ने भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में किया प्रचार

गाजीपुर: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह शहीदों की धरती के नाम से विख्यात, पूर्वांचल की गाजीपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा के चुनावी प्रचार के लिए दो दिनो से गाजीपुर मॆ डेरा जमाए बैठे है। वही मनोज सिन्हा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा तो खूब हो रही है. धनंजय सिंह ने कहा भाजपा जात-पात मजहब की राजनीति नहीं करती। बल्कि बेरोजगारी, व्यापारी, किसान व पिछड़ों के हितों को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरती है। यह बात उन्होंने आज गाजीपुर के बहरियाबाद ,भरतपुर में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए कही। धनंजय सीहा ने दावा किया कि मनोज सिन्हा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है तथा उन्हे हर वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है। साथ मॆ क्षत्रिय महासभा के नेता नीलू सिंह ने सैकड़ो समर्थको के साथ दर्जनों ग्रामसभाओ का किया दौरा एवं देश को एक बार फिर सशक्त हाथो में देने की अपील की जिस से मोदी जी फिर से विकास के पहिये को गति दे सके।

Next Story
Share it