Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

पश्चिम बंगाल में BJP नेताओं पर फिर हमला, गाड़ी पर बरसे पत्थर

पश्चिम बंगाल में BJP नेताओं पर फिर हमला, गाड़ी पर बरसे पत्थर
X

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी नेताओं के काफिले पर हमले की खबर है. दमदम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से लौटते समय नागरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के पास कुछ लोगों ने दमदम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी समिक भट्टाचार्या और पार्टी नेता मुकुल रॉय की गाड़ियों पर हमला कर दिया. हालांकि जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त वाहन में कोई मौजूद नहीं था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण 19 मई को होना है. उससे पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में टकराव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हमले के दो दिन बाद अब एक बार फिर बीजेपी नेताओं के काफिले पर हमला किया गया है



Next Story
Share it