Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

अखिलेश यादव बोले 'भाजपा उत्तर प्रदेश हार चुकी है'

अखिलेश यादव  बोले भाजपा उत्तर प्रदेश हार चुकी है
X

लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें चरण का मतदान अभी होना बाकी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरण पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होनी है।


जिसके बाद पता चलेगा कौन जीता कौन हारा लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश में कौन हार रहा है इसका फैसला पहले ही कर दिया है। सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले अखिलेश यादव का ये बयान यूपी की सियासत में भूचाल ला सकता है। यूपी में मतदान का छठवां चरण खत्म होने के बाद सियासी गर्मी अपने चरम पर है। यूपी सहित पूरे देश में छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें चरण के मतदान की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। वहीं बंगाल में हुई हिंसा ने पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा दिया है।

Next Story
Share it