अखिलेश यादव बोले 'भाजपा उत्तर प्रदेश हार चुकी है'

लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें चरण का मतदान अभी होना बाकी हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरण पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होनी है।
The BJP has lost Uttar Pradesh and so now they have run to Bengal to make a last ditch effort.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2019
I appeal to the people of Bengal to support @MamataOfficial ji and ensure that the BJP has nowhere to go on the 23rd of May
जिसके बाद पता चलेगा कौन जीता कौन हारा लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश में कौन हार रहा है इसका फैसला पहले ही कर दिया है। सातवें चरण के मतदान से ठीक पहले अखिलेश यादव का ये बयान यूपी की सियासत में भूचाल ला सकता है। यूपी में मतदान का छठवां चरण खत्म होने के बाद सियासी गर्मी अपने चरम पर है। यूपी सहित पूरे देश में छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें चरण के मतदान की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं। वहीं बंगाल में हुई हिंसा ने पूरे देश में सियासी पारा चढ़ा दिया है।