Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गोरखपुर की सड़कों पर भाजपा समर्थकों का रेला

गोरखपुर की सड़कों पर भाजपा समर्थकों का रेला
X

गोरखपुर, जेएनएन। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का गोरखपुर में रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो में भारी भीड़ है। सड़कें भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थकों से खचाखच भरी हैं। भाजपा अध्‍यक्ष का रोड शो टाउन हाल से शुरू होगा। यह शहर के व्‍यस्‍ततम घोस कंपनी, रेती चौक, नखास, बक्‍शीपुर, चित्रगुप्‍त मंदिर होते टाउन हाल पर आकर खत्‍म होगा।

रोड शो में अमित शाह के अलावा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं। अमित शाह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। टाउनहाल से शुरू हुआ काफिला अब घोस कंपनी पर पहुंच गया है। भाजपा कार्यकर्ता जय श्रीराम और कमल खिलेगा, बस कमल खिलेगा के नारे लगा रहे हैं।








Next Story
Share it