Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

बंगाल रैली में पीएम मोदी ने दिए नारे :'बूथ-बूथ से TMC साफ, चुपचाप कमलछाप

बंगाल रैली में पीएम मोदी ने दिए नारे :बूथ-बूथ से TMC साफ, चुपचाप कमलछाप
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में गांव में सड़कें काफी तेजी से बन रही हैं लेकिन बंगाल में हालत खराब है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल रैली में दो नारे भी दिए। एक नारा बूथ बूथ से टीएमसी साफ और दूसरा नारा चुपचाप कमलछाप। पीएम मोदी ने कहा कि कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी हैं। दीदी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के मिर्जापुर में कहा कि विरोधियों की 'गाली की डोज' जैसे..जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे जनता के 'प्यार और विश्वास की डोज' भी बढ़ रही है। मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा, ''जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज बढ़ रही है, जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज भी बढ़ाती चल रही है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था। मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा में ढकेल दिया था। मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं, जिन्होंने यूपी की खदानों को लूटकर अपनी तिजोरियां भर ली थीं।''

Next Story
Share it