Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

कांग्रेस ने बलिया लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी सनातक पांडेय को समर्थन देने का एलान किया

कांग्रेस ने बलिया लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी सनातक पांडेय को समर्थन देने का एलान किया
X

लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में जगह न मिलने के बावजूद कांग्रेस गठबंधन की मदद करती हुई नजर आ रही है। बलिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने गठबंधन प्रत्याशी सनातक पांडेय को समर्थन देने का एलान किया है।

दरअसल, कांग्रेस इस सीट पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अमरजीत यादव का समर्थन कर रही थी लेकिन उनका पर्चा खारिज कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस ने ये निर्णय लिया।

पिछले दिनों एक बयान में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा भी था कि हमारा मकसद भाजपा को हराना है। हमने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो भाजपा के वोट काटे।

अगर सियासी जानकारों की मानें तो गठबंधन यूपी में मजबूती से लड़ रहा है और एनडीए को तगड़ी चुनौती मिल रही है।

Next Story
Share it