Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पल

प्रचार के दौरान कमल हासन पर फेंकी गई चप्पल
X

चेन्नई: कमल हासन के ऊपर किसी शख्स ने चप्पल फेंक दी। जिस वक्त उन पर चप्पल से हमला किया गया वो मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में प्रचार कर रहे थे। मदुरै के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कुछ लोगों मे उनकी सभा के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश की। जिस समय कमल हासन सभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त किसी ने चप्पल फेंकने की कोशिश की। इस संबंध में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया।

क्या इस घटना का संबंध उनके नाथूराम गोडसे वाले बयान से संबंधित है या नहीं इसके बारे में पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन जब उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे पहला हिंदू आतंकवादी था तो जमकर बवाल हुआ। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। इस बीच कमल हासन ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले अदालत ने कहा कि अवकाश पीठ उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग को स्वीकार नहीं कर सकती है और यदि आवश्यक हो, तो उनके वकील अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। अरवाकुरिची पुलिस ने कमल हासन के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया था पहले हासन ने कहा, 'जो लोग नाथूराम गोडसे पर कहे गए संदेश के संदर्भ को नहीं समझते हैं, वे कृपया मेरी फिल्म हे राम देखिए। यह 20 साल पहले भी एक ही संदेश कहता है। सत्य कड़वा है लेकिन समस्याओं को हल करने की दवा है। मुझे गहरा दुख हुआ है।

Next Story
Share it