Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज
X

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने एक और योगी को खड़ा कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चार्टर्ड प्लेन के अंदर भोजन करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया. सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश कहते हैं कि जब उन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएँगे!

बता दें कि अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर को साथ लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 'योगी' सुरेश ठाकुर बताते हैंं कि अखिलेश उन्हें समाजवादी योद्धा कहते हैं. सुरेश ठाकुर राजधानी लखनऊ में रहते हैं. उनके पिता सुभाष चंद्र और मां कमला का निधन हो चुका है.


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में एक चौकीदार है और लखनऊ में ठोकीदार है. साथ ही योगी आदित्यनाथ पर तंज करते कहा अगर संविधान न होता तो आप मठ में बैठ के घंटा बजा रहे होते. आगे कहा कि जब चाय ही खराब है तो क्या करोगे कप प्लेट का. साजिश में कप प्लेट वाले भी शामिल हैं, हम अगर महमिलावट है तो आप कौन से मिलावट है.

Next Story
Share it