बंगाल में योगी गरजे, तृणमूल के गुंडों को नहीं मिलेगी सिर छुपाने की जगह

कोलकाता, । कोलकाता में मंगलवार को अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बारासात में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य की जनता ममता सरकार की एक्सपायरी टेड लिखने जा रही है। रैली में अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी के बारे में योगी ने कहा कि आपकी तानाशाही पूर्ण सरकार, गुंडों को पालने वाली सरकार, दंगों को भड़काने वाली सरकार बहुत दिनों की मेहमान नहीं है, इसकी एक्सपायरी डेट बंगाल की जनता लिखने जा रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा की मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया, वह हमला टीएमसी सरकार का अंतिम ताबूत बनने जा रहा है, योगी ने कहा कि टीएमसी के गुंडों को कहीं सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी। सीएम योगी ने बारासात में कहा कि ममता दीदी की तानाशाह वाली सरकार अब ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर रोक लगाई। बारासात रैली के दौरान योगी ने कहा कि माना तुमने लिखा वीरता का नूतन इतिहास, भारत की गरिमा ने बढ़ छू लिया उच्च आकाश। बंग-भूमि का कण-कण तुमको सदा करेगा याद। किन्तु ध्येय-पथ से न डिगा दे तुमको विजयोन्माद।
महावीर जी की पंक्तियों से मैं बंगाल में भाजपा के लाखों लोकतंत्र के पहरेदारों से लोकतंत्र की रक्षा की अपील करता हूँ। वो बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाती हैं लेकिन हमने मुहुर्म जुलुस का वक्त बदल दिया। वहीं रैली के दौरान योगी ने कहा कि बंगाल की धरती को प्रणाम, इसी बंगाल की धरती से राष्ट्रगान मिला। रैली से पहले योगी ने कहा कि दीदी मैं बंगाल आ रहा हूं। बता दें कि सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। योगी को तीन रैलियां आज करने थी लेकिन एक रैली के लिए अनुमति नहीं मिली तो दूकरी रैली का मंच तोड़े जाने की वजह से रद हो गई।
योगी ने कहा कि पूरे देश में दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन पड़ते हैं। यूपी के अधिकारियों ने मुझसे पूछा क्या हमें पूजा का समय बदलना चाहिए? मैंने कहा कि पूजा का समय नहीं बदला जाएगा, यदि आप समय बदलना चाहते हैं, तो मुहर्रम के जुलूस का समय बदल दें।