रिहा होने के बाद बोलीं प्रियंका, मुझसे जबरन माफीनामे पर साइन कराया

कोलकाता -ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के कारण जेल में 5 दिन बिताने के बाद प्रियंका शर्मा आखिरकार जेल से रिहा हो गईं। उन्होंने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया और अपना संघर्ष जारी रखूंगी। प्रियंका ने आरोप लगाया कि जबरन उनसे पुलिस ने माफीनामे पर साइन कराया। उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार कहा कि मुझे मेरे वकील और परिवार से बात करने दिया जाए। इसके बाद भी मुझसे पुलिस ने जबरन माफीनामे पर साइन करवाए। मैं पीछे नहीं हटूंगी और इसके खिलाफ लड़ाई करते रहूंगी।'
प्रियंका से जब कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने लिखित माफी मांगने का आदेश दिया है तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं करूंगी, लेकिन अपना केस जरूर लड़ूंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे कोई अफसोस नहीं है और मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि माफी मांगनी पड़े। जुलाई में मेरे मामले की सुनवाई होगी और मैं अपना पक्ष रखूंगी।'
BJP Youth Wing Convenor Priyanka Sharma who was arrested for sharing a meme on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: My bail was granted y'day, but still I wasn't released for another 18 hours. They didn't allow me to meet my advocate & family. They made me sign an apology pic.twitter.com/Ln80lBZzJn
— ANI (@ANI) May 15, 2019
प्रियंका ने जेल में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि बेल मिलने के बाद भी उन्हें 18 घंटे तक जेल की कोठरी में बिना किसी गलती के बिताने पड़े। उन्होंने टीएमसी के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ भी किया है मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। मैं कानूनी संघर्ष जारी रखूंगी।
प्रियंका ने कहा कि जेल में उनके साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने जेलर पर धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अच्छा खाना भी नहीं दिया गया। जेल में वॉशरूम की खराब हालत और पीने का पानी नहीं होने का आरोप उन्होंने लगाया। उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी से जुड़ी हूं और इस कारण मुझे निशाना बनाया गया। हावड़ा के 9 नंबर वॉर्ड के टीएमसी काउंसलर ने मेरे खिलाफ शिकायत की। अगर मीम शेयर करने पर मुझे अरेस्ट किया गया है तो भी फिर बंगाल की सीएम को भी अरेस्ट करना चाहिए। उन्होंने तो प्रधानमंत्री के खिलाफ क्या-क्या बोला है।'
राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पहले से बीजेपी से जुड़ी हूं। मैं बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करते रहूंगी। अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो जरूर उनसे मिलना चाहूंगी।