फुलपुर लोकसभा मे सछास प्रदेश सचिव के दिशा निर्देश में साथी टीम ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया

फूलपुर लोकसभा के विधान सभा फूलपुर में साथी कैम्पेन चलाया गया जिसमें साथी टीम कैम्पेन से जुड़े साथियों ने चिलबिलाती धूप व तपती दोपहरी में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया व महागठबंधन के प्रत्याशी माननीय पंधारी यादव के लिए मतदान करने की अपील किया जिसमें साइकिल रैली व रोड़ शो व माननीय अखिलेश यादव के आगमन पर मोटर साइकिल रैली निकाल कर महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का कार्य किया है ! हम अपनी टीम साथी कैम्पेन से जुड़े सभी साथियों का ह्रदय की गहराइयों से आभार ब्यक्त करते है व समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव बृजेन्द्र सिहं युवा टीम के साथ का मेहनत करते रहे युवा सपा नेता गुलाब चंद यादव ने कहा आर्थिक शारीरिक व मानसिक रुप से पूरे संगठन को मजबूती प्रदान किया है व महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्यक्रम का संचालन किया जो बहुत ही सराहनीय है ! एक बार फिर हम उनका ह्रदय की गहराइयों से आभार ब्यक्त करते हुए आशा करते है कि भाविण्य में भी अापका पार्टी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश जारी रहेगी आपका भाविण्य उज्जवल हो
कैम्पेन को सफल बनानें में सुहैल सिद्दीकी रविन्द्र यादव ललित यादव विनय हेमन्त नागेन्द्र सुभाष यादव राजेश यादव गाजीपुर अमित यादव ( मुलायम ) आदि साथियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है सभी साथियों के क्रान्तिकारी जज्बे को सैल्यूट श्री बृजेन्द्र सिह के दिशा निर्देश एवं अथक परिश्रम से