'बंगाल रोड शो' पर अमित शाह ने कहा- हारी बाजी को जीतने के लिए टीएमसी ने की हिंसा

नई दिल्ली: चुनावी बयार है और नेता इस समर में जनता के आशीर्वाद से विजयश्री हासिल करने में लगे हुए हैं, मतदान के सात चरणों में से छह पर वोटिंग हो चुकी है और अब सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होनी है इस चरण में 59 सीटों के लिए मतदान होना है इनमें वाराणसी, गोरखपुर,आजमगढ़, मध्यप्रदेश की भोपाल आदि और पंजाब, बिहार, झारखंड, हिमाचल और पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोटिंग होनी है। इस दौर में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
इस क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बिहार के पालीगंज और झारखंड के देवघर में और पश्चिम बंगाल में दो रैलियां हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की भी मध्यप्रदेश के धार और रतलाम में चुनावी रैली है। इसके अलावा अमित शाह के रोड शो पर हुई हिंसा मामले में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की एक प्रेस कांफ्रेस भी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान के अलवर और पंजाब के फरीदकोट में रैली है, प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो भी है।
सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में बिहार की (8), झारखंड की (3), एमपी की (8), पंजाब की (13), पश्चिम बंगाल की (9), यूपी की (13), हिमाचल की (4) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
बंगाल रोड शो मामले पर अमित शाह कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेस-
LIVE: Shri @AmitShah addresses a press conference at BJP HQ. https://t.co/nQ66P7zDQN
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
मैं इतना कहना चाहता हूं कि अगर CRPF न होती तो मेरा वहां से बच निकलना बहुत मुश्किल था, सौभाग्य से ही मैं बचकर आया हूं। हमारे बहुत कार्यकर्ता मारे गए हैं, मुझ पर हमला होना भी स्वाभाविक था, इससे ये तय हो गया है कि TMC किसी भी हद तक जा सकती है।
रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए।
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला।
3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया: श्री अमित शाह #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/EuQ0gpuThL
मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है। ममता दीदी आपकी एफआईआर से हम भाजपा वाले नहीं डरते। हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है।
अब बंगाल की जनता ममता जी को हटाने का मन बना चुकी है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार बंगाल में भाजपा 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।
मैंने बंगाल की जनता के आक्रोश को देखा है, जैसी स्थिति वहां ममता दीदी ने बनाई है उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती।
मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि पांचवें और छठे चरण के बाद भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। सातवें चरण के बाद 300 सीटों से ज्यादा जीतकर हम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं
बंगाल में चुनाव आयोग मूक दर्शक बना है। चुनाव आयोग ने तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों चुनाव आयोग चुप बैठा है? इन सब के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई।
जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है।
सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे। पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी।
अमित शाह ने कहा कि हम हो चुके चरणों में ही खासी बढ़त ले चुके हैं,उन्होंने दावा किया कि एनडीए 300 सीटें जीत रही है।
मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है । मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।