Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

केंद्रीय चुनाव आयोग ने डीजीपी से तलब की रायबरेली घटना की रिपोर्ट

केंद्रीय चुनाव आयोग ने डीजीपी से तलब की रायबरेली घटना की रिपोर्ट
X

केंद्रीय चुनाव आयोग ने डीजीपी मुख्यालय से और रायबरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी से घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है। अपर राज्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीडीआर तिवारी ने बताया कि यह कानून व्यवस्था से जुड़ी बड़ी घटना है।

प्रदेश में चुनाव चल रहा है और आचार संहिता लागू है। ऐसे में आयोग की जिम्मेदारी है कि कहीं भी इस तरह की स्थिति बनती है तो उस पर नजर रखी जाए और संबंधित को निर्देश दिए जाएं। वहीं, आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि लखनऊ के आईजी और कमिश्नर रायबरेली में हैं।

ये था मामला

दरअसल, रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले जिले में जमकर बवाल हो गया। दबंगों ने बछरावां- लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्यों के वाहन पर टक्कर मार दी और सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। हालांकि बाद में उन्हें छुड़ा लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
Share it