Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

दो होटलों में छापेमारी, कांग्रेस-जेडीएस नेताओं के कमरे से मिले सोने के बर्तन

दो होटलों में छापेमारी, कांग्रेस-जेडीएस नेताओं के कमरे से मिले सोने के बर्तन
X

चुनाव आयोग के सर्च स्क्वॉयड ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीमों के साथ मिलकर मंगलवार को कर्नाटक के हुबली के दो होटलों में छापा मारा। इन होटलों में कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता और जेडीएस नेता ठहरे हुए थे। छापेमारी के दौरान टीमों ने एक कांग्रेसी नेता के कमरे से सोने के बर्तन समेत कई अन्य कीमती सामान बरामद किए।

माना जा रहा है कि यह सामान कुंदगोल सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए जुटाया गया था। यह सीट कुछ महीने पहले तत्कालीन विधायक सीएस शिवली के निधन के कारण खाली हुई थी। कांग्रेस ने इस सीट पर शिवलीकी विधवा पत्नी कुसुमवती को टिकट दिया है। कुंदगोल और एक अन्य विधानसभा सीट चिंचोली पर उपचुनाव में 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के साथ ही मतदान किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, एक होटल में छापेमारी का काम तत्काल पूरा हो गया, लेकिन दूसरे होटल में टीमों को छानबीन करने में बेहद वक्त लगा। मंत्री डीके शिवकुमार ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आयकर अधिकारियों ने उनके कमरे की भी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ जांच की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता शिवकुमार चंद्रशेखर गोकावी के कमरे से सोने के बर्तन, पार्टी की टोपियां, दिवंगत विधायक सीएस शिवली के फोटोग्राफ बरामद किए। गोकावी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
Share it