रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले बवाल

रायबरेली, । जिला पंचायत सभागार में आज यानी मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान होना है। इसको लेकर जिले में माहौल पहले से ही काफी गरम था। इसी बीच बछरावां-लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर लखनऊ की ओर से आ रही जिला पंचायत सदस्यों के वाहनों को साजिश के तहत जोरदार टक्कर मार दी गई।
बताया जा रहा है कि तभी फायरिंग करते हुए कुछ दबंगों ने जिला पंचायत सदस्यों को गाड़ी से उतार लिया। अविश्वास प्रस्ताव की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी का अपहरण कर ले गए। सूचना मिलते ही रायबरेली की ओर से घटनास्थल पर जा रहा कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का वाहन त्रिपुला चौराहे के पास पलट गया। घटना में उनके पैर में चोट आई।
दूसरी तरफ, लालगंज के पास डलमऊ मार्ग पर गेगासो पुल ट्रक खराब कर के बीच रास्ते में खड़े कर दिए गए। ताकि उधर से आने वाले जिला पंचायत सदस्य बीच में ही रोका जा सके। ऐसे में उस मार्ग पर करीब चार-पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने कमान संभालते हुए जिला पंचायत कार्यालय के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी।
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
मतदान के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस खासी मुस्तैद है। इसके लिए पहले से ही जिला पंचायत परिसर में बैरीकेडिंग करा दी गई है। सुबह से ही वहां पुलिस की तैनाती तय कर दी गई।
समाजवादी पार्टी के नेता व लोगों ने किया विरोध
जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही जिला पंचायत सदस्य के अपहरण और मारपीट मामले में पुलिस प्रशासन की डिलाई को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री मनोज पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग सही चौक पर धरने पर बैठ गए। मामले में सख्त कदम उठाए जाने की मांग करते रहे।
गौरतलब हो कि 10 मार्च को जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के लिए अविश्वास प्रस्ताव 31 सदस्यों के शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपे थे। प्रस्ताव को यह कहकर निरस्त कर दिया गया था कि ये निर्धारित प्रारूप में नहीं है। फिर सदस्यों ने दोबारा शपथ पत्र सौंपे और हाईकोर्ट गए। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शपथ पत्रों की जांच कराने के बाद 14 मई मतदान की तिथि निर्धारित की गई। बता दें, अवधेश सिंह के भाई एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से सत्रहवीं लोकसभा 2019 के चुनावी मैदान में उतारा है।