2019 में बीजेपी को बड़ी जीत की भविष्यवाणी करने वाले लेक्चरर को MP सरकार ने सस्पेंड किया

भोपाल : लोकसभा चुनाव 2019 में सभी सातों चरणों के मतदान खत्म होने से पहले चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के एक लेक्चरर को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें यह कहते हुए सस्पेंड किया गया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी की बंपर जीत होगी उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। उनके अनुसार बीजेपी के पक्ष को 2014 लोकसभा चुनाव से इस चुनाव में ज्यादा सीटें मिलेंगी।
लेक्चरर ने अनुमान लगाया था कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिलेंगी और एनडीए को 300 अधिक सीटें मिलेंगी। ऐसा कहने पर उनको सस्पेंड कर दिया गया। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए लेक्चरर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर कहा कि चूंकि ज्योतिष संभावनाओं का शास्त्र है। ऐसे ही छात्रों के बीच बैठकर चुनाव के विषय में संभावनाएं खोजी जा रही थी तो समय की कुंडली के आधार पर कुछ फलादेश किया गया होगा। चूंकि मेरा मोबाइल और पीसी खुला रहता है तो किसी उत्साही छात्र ने फेसबुक पर लिख दिया। परंतु ऐसा नहीं लिखा गया था कि किसी पार्टी के पक्ष में किसी को वोट देने के लिए कहा गया हो कि इनको वोट दो, इनको वोट नहीं दो। उन्होंने कहा कि परंतु शासन ने कार्रवाई की है वह सिरोधार्य है। परंतु मैं निरपराध हूं।
उनके चुनावी अनुमान के बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। लेक्चरर पर राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। लेक्चरर मुसलगांवकर संस्कृत वेद जोतिर्विज्ञान विभाग के हेड हैं।