युवक के सर चढ़कर बोल रही मोदी की दीवानगी, धूप में करीब 12 किलोमीटर की यात्रा सड़क पर लेट कर की

लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। हर पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से अपने प्रत्याशी और पार्टी को जिताने की जुगत लगा रहे हैं। डोर-टू-डोर प्रचार करने के साथ ही मंदिरों मजारों में मत्था टेक रहे हैं। बलिया में एक कार्यकर्ता द्वारा मोदी की जीत के लिए मन्नत मांगना चर्चा का विषय बन गया है।
देश की बागडोर दोबारा मोदी के हाथों में आए और दोबारा प्रधानमंत्री बने इस मन्नत के साथ दीपक कुमार ने चिलचिताली धूम में करीब 12 किलोमीटर की यात्रा सड़क पर लेट कर की। अपने पैतृक आवास से बलिया के भिगुमंदिर लेट के पहुंचे दीपक कुमार ने कहा कि वह भृगु बाबा से प्रधानमंत्री मोदी के लिए मन्नत मांगने आए हैं। दुबहर के कछुआ गांव निवासी दीपक कुमार सिंह रविवार को सुबह ही अपने घर से निकल गए। उन्होंने चिलचिलाती धूम में सड़क पर लेट लेट कर बलिया के भृगु मंदिर पहुंचने की बात की। दीपक कुमार को उम्मीद है कि उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी।
दीपक कुमार की इस कोशिश को देखते हुए क्षेत्र के लोग भी वहां जुट गए और उनका मनोबल बढ़ाने लगे। इस दौरान वे सड़क पर लेट-लेट कर बलिया तक पहुंच गए। यहां पहुंचकर भृगु मंदिर में उन्होंने दर्शन किया और मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी।
दीपक कुमार ने कहा कि मोदी ने जिस तरह देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया है, उसने भारत को एक नया स्वाभिमान दिया है। देश सुरक्षित हुआ है। ऐसे में देश की जनता दोबारा मोदी को चुने, यही कामना है।