नरेश उत्तम ने कहा, हमारे गठबंधन से उड़ी भाजपा की नींद

महराजगंज, । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा-बसपा व लोकदल के गठबंधन से भाजपा की नींद उड़ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो मंच से अपनी जाति बता रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के प्रचारक हैं। उन्होंने झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। रविवार को महराजगंज स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान पटेल ने कहा कि छठे चरण में जगह-जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही है। जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव करने की मंशा पर सवाल उठ रहा है। सपा सहित अधिकांश दलों ने बैलेट बाक्स के माध्यम से मतदान कराने की मांग की थी। उस समय निर्वाचन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया था। अब ईवीएम के खराब होने से यह तय हो गया है कि ईवीएम मशीनों के माध्यम से गड़बड़ी कराई जा रही है। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता के सामने यह वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद 90 दिनों के अंदर महंगाई कम कर देंगे। किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री के सभी वादे एक-एक कर धराशायी हो गए हैं। उन्होंने किसी वादे को पूरा नहीं किया है। यहां तक कि शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं भी महंगी होती जा रहीं हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संत होते हुए भी संतों की भाषा नहीं बोलते। जिसका दुष्परिणाम भाजपा भुगत रही है।