Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

महागठबंधन के लिए वोट मांगने मिर्जापुर पहुंचे अखिलेश काफी निराश हुए, जनसभा में नहीं आए लोग, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां

महागठबंधन के लिए वोट मांगने मिर्जापुर पहुंचे अखिलेश काफी निराश हुए, जनसभा में नहीं आए लोग, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां
X

अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. महागठबंधन के लिए वोट मांगने मिर्जापुर पहुंचे अखिलेश काफी निराश हुए. अखिलेश की हताशा का कारण थी खाली पड़ी कुर्सियां. 50 हज़ार की क्षमता वाले ग्राउंड में मात्र 10 हज़ार के करीब ही भीड़ जुटी पाई थी.

हालांकि कार्यकर्ताओं ने भीड़ ना जुटने का कारण गर्मी को बताया. वैसे कड़ी घूप में लोग छांव खोजते नजर आ रहे थे. आपको बता दें कि सपा के उम्मीदवार रामचरित निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी और योगी पर बड़ा हमला किया.

राजकीय इंटर कालेज महुहरिया में आयोजित की गई जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में एक चौकीदार है और लखनऊ में ठोकिदार है. साथ ही योगी आदित्यनाथ पर तंज करते कहा अगर संविधान न होता तो आप मठ में बैठ के घंटा बजा रहे होते. आगे कहा कि जब चाय ही खराब है तो क्या करोगे कप प्लेट का. साजिश में कप प्लेट वाले भी शामिल हैं, हम अगर महमिलावट है तो आप कौन से मिलावट है

Next Story
Share it