Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सपा ने की खराब ईवीएम की शिकायत, पीठासीन अधिकारी बुजुर्गों की खुद डाल रहे वोट

सपा ने की खराब ईवीएम की शिकायत, पीठासीन अधिकारी बुजुर्गों की खुद डाल रहे वोट
X

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ईवीएम खराबी की शिकायत की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में ईवीएम गड़बड़ी सामने आ रही है। पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की गोपालपुर विधानसभा की बूथ संख्या 90 और 258 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का दबाव डाल रहे हैं। हम अपील करते हैं कि इसका संज्ञान लेकर चुनाव आयोग द्वारा उचित कार्रवाई की जाए।

आजमगढ़ के सदर 347 की बूथ संख्या 20 के पीठासीन अधिकारी बीप की आवाज आए बिना मतदाताओं को बाहर भेज रहे हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं। आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा बूथ संख्या 20 और 21 में ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं।


आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आ रही ईवीएम गड़बड़ी, पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।

आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा की बूथ संख्या 57 के पीठासीन अधिकारी वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों का वोट खुद डाल रहे हैं। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले कर उचित कार्रवाई करे।



Next Story
Share it