Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सुल्तानपुर में मतदाता ने वोट करते समय वीडियो बनाकर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां

सुल्तानपुर में मतदाता ने वोट करते समय वीडियो बनाकर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां
X

सोशल मीडिया पर सुल्तानपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यहां एक मतदाता ने वोट करते हुए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा दिया जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले की जांच की जा रही है।

मतदाता ने ईवीएम पर गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' को वोट करते हुए वीडियो बनाया। दरअसल, शनिवार शाम से ही सुल्तानपुर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

शनिवार शाम गठबंधन प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। झड़प में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिवकुमार सिंह को भी चोटें आईं। वहीं, अध्यक्ष पति की गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला भी घायल हो गई।

इसके अलावा, मतदान के दिन आज सुबह भी भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी व गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह सोनू के बीच बहस हो गई। मेनका गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया।

Next Story
Share it