Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

अंबेडकरनगर :सुबह 11 बजे तक 25% मतदान, यहां EVM ने तीन घंटे तक झिकाया

अंबेडकरनगर :सुबह 11 बजे तक 25% मतदान, यहां EVM ने तीन घंटे तक झिकाया
X

अंबेडकरनगर, । लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के लिए छठवें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। इसी कड़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हुआ। कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के कारण व कुछ पर सेटिंग न करने के कारण मतदान बाधित रहा है। संसदीय क्षेत्र में कुल 2061 बूथ बनाए गए हैं, जहां 17 लाख 83 हजार 347 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें नौ लाख 55 हजार 646 पुरूष व आठ लाख 27 हजार 645 महिला मतदाता हैं।

अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 341 प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर बसिरहा में समय से पहले मतदाता पहुंचने लगे थे। यहां लगभग सात मिनट बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और देखते ही देखते लंबी कतार लग गई। मतदाताओं का जुनून सुबह से ही देखते बन रहा है।

यहां पर 90 वर्ष की गुलारा देवी को परिवारीजन गोद में उठाकर बूथ पर लाए और मतदान कराया। बाहर निकलने पर पूछने पर वृद्धा गुलारा देवी ने कहा कि कमजोर हूं, लेकिन वोट देना जरूरी था। अकबरपुर के लालापुर मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 46 से 49 तक मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। उधर, टांडा क्षेत्र के बूथ संख्या 213 मोतिगरपुर में ईवीएम मशीन की खराबी के कारण व बूथ संख्या 284 फतेह नूरपुर में ईवीएम मशीन सेट न होने के कारण एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। वहीं, कटेहरी के मिझौड़ा बूथ 269 पर ईवीएम मशीन दो बार खराब हुई। जिसके चलते तीन घंटे मतदान बाधित रहा। एसडीएम, सीओ समेत अधिकारी ईवीएम मशीन बदलवाने में लगे रहे। सुबह 9:00 बजे तक 10.20% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 25% मतदान हुआ।

बता दें, भाग्य विधाता मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर, जलालपुर, टांडा, कटेहरी व गोशाईंगंज के कुल 17,83,347 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाएंगे।

Next Story
Share it