Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

श्रावस्ती : सुबह 11 बजे तक 21.34 % वोटिंग, दुल्हन ने किया मतदन

श्रावस्ती : सुबह 11 बजे तक 21.34 % वोटिंग, दुल्हन ने किया मतदन
X

श्रावस्ती, । लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के लिए छठवें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान शुरु हुआ। इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया। कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के कारण व कुछ पर सेटिंग न करने के कारण मतदान बाधित रहा है। संसदीय क्षेत्र में कुल 2177 बूथ बनाए गए हैं, जहां 19 लाख 14 हजार 361 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बलरामपुर क्षेत्र के बूथ संख्या 124 आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बलरामपुर राज परिवार के जयेंद्र प्रताप सिंह व राजमाता वंदना सिंह ने पहुंचकर मतदान किया। देवीपाटन बूथ पर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए अन्य को वोट डालने को प्रेरित किया। मतदाताओं का जुनून सुबह से ही देखते बन रहा है। बलरामपुर के मतदान केंद्र हसुआडोल के बूथ संख्या 36 पर ईवीएम की खराबी से ढाई घंटे देरी से 9:30 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक मतदाता अपना बहुमूल्य वोट दे सकेंगे। सुबह 9:30 बजे तक करीब 10.5% वोटिंग हुई है , जबकि 11 बजे तक 21.34 % मतदान हुआ।

ईवीएम खराब, एक घंटे बाद शुरू हुअा मतदान

तुलसीपुर के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कॉमेडी प्रथम के बूथ संख्या 434 ईवीएम खराब होने से मतदान 1 घंटे 20 मिनट बाधित रहा। गैसड़ी क्षेत्र के मतदान केंद्र भोजपुर थारू के बूथ संख्या 67 पर एक घंटे देरी से 8:00 बजे मतदान शुरू हुआ। पचपेड़वा के लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ संख्या 294 पर 8:30 बजे वोटिंग शुरू हो सकी। तुलसीपुर क्षेत्र के फतेहनगरा में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। श्रावस्ती के कटरा बाजार स्थित मॉडल बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा में महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।

इंतजार के बाद भिनगा के अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के बूथ पर सांसद दद्दन मिश्रा ने मतदान किया। उधर, बलरामपुर तुलसीपुर मॉक पोल के दौरान बूथ संख्या 41 धर्मपुर तथा बूथ संख्या 88 इमिलिया में ईवीएम में खराबी आने के बाद टेक्निकल टीम ने उसे बदला। उसके बाद मतदान शुरू हो स‍का।

फेरों से पहले मतदान जरूरी

श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के सोनवा मतदान केंद्र पर मतदान करने दुल्हन संगीता शर्मा पहुंची। इस दौरान उसने कहा कि पहली बार मतदान कर रही हूं। सबसे पहले मतदान फिर दूजा कोई काम।

Next Story
Share it