Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग शुरू

छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग शुरू
X

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए आज छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली) की कुल 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. छठे चरण में आज यूपी की 14, हरियाणा की 10, मध्‍य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्‍ली की 7 और झारखंड की 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

आज होने वाले मतदान के साथ ही शीला दीक्षित, मनोज तिवारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, अखिलेश यादव, साध्वी प्रज्ञा, कीर्ति आजाद, मेनका गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.

वहीं, छठे चरण में कुल 59 सीटों में से 34 सीटें रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. चुनाव विश्लेषण से जुड़ी शोध संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक रेड अलर्ट संसदीय क्षेत्र वो हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े तीन या उससे ज्यादा प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हों.

Next Story
Share it