योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब से की अखिलेश की तुलना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की. एसपी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'महामिलावटी' सांप, मेंढक और बिच्छु जैसा व्यवहार कर रहे हैं, जो बाढ़ के दौरान एक साथ हो जाते हैं.
अखिलेश पर निशाना साधते हुए योगी ने ट्वीट किया, "जिसने औरंगजेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढक और बिच्छू साथ हो जाते हैं."
जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे, वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढक और बिच्छू साथ हो जाते हैं। #ModiHaiTohMumkinHai
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 11, 2019
बता दें कि शनिवार को योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों चुनाव प्रचार के लिए गोरखपुर में थे. पिपराइच की एक रैली में अखिलेश यादव ने लोगों से एसपी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन को वोट देने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है, वे उत्तर प्रदेश से बाहर हो जाएंगे."
वहीं योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने कहा कि महागठबंधन आप जैसे लोगों को बाहर करने के लिए है जो शांति के दुश्मन हैं.