Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सम्पूर्ण प्रदेश में चल रही है गठबंधन की लहरः ललई यादव

सम्पूर्ण प्रदेश में चल रही है गठबंधन की लहरः ललई यादव
X

जौनपुर। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार श्याम सिंह यादव के समर्थन में शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर में हुई एक भेंट के दौरान समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में शाहगंज के सपा विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की लहर है। झूठे वादे व जनता को धोखा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है। अब वह पतन की ओर जा रही है तो अनाप-शनाप भी बोलना शुरू कर दी है।

श्री यादव ने कहा कि जहां गठबंधन का संकल्प देश के युवाओं को आईएएस, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर आदि बनाना है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को चौकीदार बनाकर पकौड़ा बेचवाना चाहते हैं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुना, विदेश से काला धन वापस लाना, सबके बैंक खाते में 15 लाख रूपये जैसे लोक-लुभावन एवं झूठे वादे करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार के जुमले को जनता जान चुकी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन यादव, पूर्व प्रमुख मिथिलेश यादव, सुइथाकला प्रधान संघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, बसपा नेता तनवीर हसन, जिला प्रभारी ज्ञान सागर अम्बेडकर, अनिल गौतम, पूर्व विधायक राम पारस, ठाकुर प्रसाद तिवारी, सऊद आलम, प्रेम यादव, राम अकबाल यादव, छोटे लाल, सहबू राम सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Next Story
Share it