Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

चौकीदार के साथ ही ठोकीदार को भी हटाना है : अखिलेश यादव

चौकीदार के साथ ही ठोकीदार को भी हटाना है : अखिलेश यादव
X

गोरखपुर. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले लोग भी हैं। इसीलिए देश से चौकीदार को हटाने के साथ ही हमें यहां के 'ठोकीदार' को भी हटाना जरूरी है। हालांकि अखिलेश के साथ मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा भी मौजूद थे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर में सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा, " यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं। कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो। बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।''

Next Story
Share it