Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

वाराणसी में सौ फीसद मतदान के लिए निकली जागरुकता बाइक रैली में बन गया विश्‍व रिकार्ड

वाराणसी में सौ फीसद मतदान के लिए निकली जागरुकता बाइक रैली में बन गया विश्‍व रिकार्ड
X

वाराणसी, लोकतंत्र की मजबूती के लिए जितना महत्‍वपूर्ण चुनाव है उससे कहीं अधिक जनता द्वारा अपने मत का प्रयोग करना भी जरुरी है। क्‍योंकि एक मत कम पाने से बेहतर उम्‍मीदवार मैदान से बाहर हो सकता है और पांच साल तक अनचाहा प्रत्‍याशी ही हमारा भाग्‍यविधाता बन जाता है। ऐसे में शत प्रतिशत मतदान से ही बेहतर लोकसभा के उम्‍मीदवारों का चयन हो सकता है। दैनिक जागरण भी अपने सामाजिक सरोकारों के क्रम में सार्थक पहल कर मतदाताओं को जागरुक कर रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए शनिवार की सुबह सात बजे से बाइक रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया गया। आयोजन के समापन पर मंच से 1508 बाइकर्स के इस अभियान में होने की जानकारी डा. पिल्लई ने दी। इससे पहले किसी बाइक रैली में कुल 1496 बाइकर्स के शामिल होने का रिकार्ड था।

बाइक रैली में पूरी काशी से लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं बाइक रैली में पोस्‍टर बैनर के साथ लोगों ने नारे लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की लोगों से अपील की। सुबह छह बजे से ही उत्‍साही लोगों का हुजूम बाइक रैली के लिए बाबा कीनाराम स्‍थल पर उमड़ा और बाइक व स्‍कूटी की लंबी कतार दूर तक लग गई। सैकड़ों बाइक व स्‍कूटी सवारों ने एक स्‍वर से लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों का आहवान किया तो काशी की जीवंतता भी सड़कों पर लाेकतंत्र के लिए फर्राटा भरते नजर आई।

वाराणसी में मतदाताओं काे मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदाता जागरुकता बाइक रैली का आयोजन किया गया है। यह जागरुकता रैली बाबा कीनाराम स्‍थल से शुरु हाेकर लंका, सुंदरपुर, डीएलडब्‍ल्यू, ककरमत्‍ता फ्लाईओवर, मंडुवाडीह, महमूरगंज फ्लाईओवर, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्‍सा होते हुए वापस रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्‍थल पर ही पहुंचकर समाप्‍त होगी।

सुबह जब बाइक रैली शुरु हुई तो लोगों का उत्‍साह भी चरम पर था। मतदान के लिए प्रेरित करने का यह अनोखा प्रयास तो था ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बाइक रैली को लाइव कर आयोजन को विश्‍व स्‍तर पर पहुंचाया। युवाओं ने भी सोशल मीडिया पर #LoksabhaElection2019 #varanasi #varanasiLoksabhaElection #Loksabhavaranasi #हरवोटकुछकहताहै #बाइकरैली #लोकतंत्रकेलिएमतदान #Dainikjagran #Dainikjagran #BikeRally #DainikjagranBikeRally #BikeRallyForVote #VoteFordemocracy #HarvoteKuchhkahtahai #Dainikjagranvaranasi आदि हैश टैक से इस बाइक रैली को शेयर कर काशी के इस आयोजन को डिजिटल प्‍लेटफार्म पर और भी भव्‍य स्‍वरुप दिया।

वाराणसी में आयोजित इस रैली में शहर और अंचल से भारी संख्‍या में बाइक व स्‍कूटी सवार लोगों का हुजूम उमडा और लोगों काे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की प्रेरणा भी दी। सुबह सात बजे लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लंका से उत्‍साही बाइक व स्‍कूटी सवारों का हुजूम निकला।

लोकतंत्र के महापर्व में हर एक वोट जरूरी होता है। इसी भावना के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दैनिक जागरण, आई-नेक्स्ट, रेडियो सिटी व जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बाइक रैली निकाली जा रही है। शहर बनारस में निकलने वाली इस बाइक रैली को काशी की जनता के सहयोग से वल्‍र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए जागरण परिवार प्रतिबद्ध है।

इसके लिए कंसल्टेंट के रूप में चार बार गिनीज बुक ऑफ वल्‍र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके डा. जगदीश पिल्लई की सेवा ली जा रही है। इस रैली में शामिल होने के लिए जिले का हर नागरिक आमंत्रित थे। अपने स्कूटी या बाइक संग लोग जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार निकलने वाली इस ऐतिहासिक रैली का हिस्सा बने हैं। इसके लिए पूर्व में ही सोशल मीडिया और दैनिक जागरण की ओर से अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा था।

डा. पिल्लई ने बताया कि दुनिया में सबसे बड़ी बाइक रैली का रिकार्ड 1494 है, जो अमेरिका के नाम गिनीज बुक में 2013 में दर्ज हुआ है। 1500 बाइक से अधिक होने पर गिनीज बुक ऑफ वल्‍र्ड रिकार्ड में दैनिक जागरण अपनी दावेदारी आयोजन के बाद कर सकेगा। यूरेशिया वल्‍र्ड रिकार्ड व वल्‍र्ड रिकार्ड्स इंडिया की ओर से स्वयं डा. जगदीश पिल्लई ही आयोजन के बाद रिकार्ड को सत्यापित कर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।

मतदान की अपील से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों, बाइक या स्कूटी के विशेष डेकोरेशन संग आकर्षक पोषाकों के साथ आप लोकतंत्र के महापर्व में लोग शिरकत कर रहे हैं। आयोजन के प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं तीन प्रमुख संस्थाओं को उनकी संख्या, मतदाताओं को प्रेरित करने के तरीकों व स्लोगन-डेकोरेशन के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा। स्व. काशीलाल मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल आयोजन की सहयोगी संस्था हैं।

आयोजन में सहयोगी संस्थाएं : सृजन सामाजिक विकास न्यास, वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन, पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ), आलाप म्यूजिक एकेडमी-महमूरगंज, अभ्युदय संस्था वाराणसी, झुन्ना फाउंडेशन, चाहत फाउंडेशन, स्वावलंबी महिला व्यापार संगठन, वाराणसी विकास समिति, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार समिति, वाराणसी व्यापार मंडल, उड़ाका दल व्यापार मंडल, युवा व्यापार मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, नया मंच व्यापार मंडल, युवा काशी बिस्कुट व्यापार मंडल, महिला व्यापार मंडल, श्रीपाण्डेय और व्यापार मंडल, तेलियाबाग व्यापार मंडल, नातनिया दिया व्यापार मंडल, कबीर रोड व्यापार मंडल, विद्यापीठ व्यापार मंडल, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल, श्री काशी अग्रवाल समाज, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, महिला एकता समिति, लक्ष्य इंटरनेशनल, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल, काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल

Next Story
Share it