Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आजमगढ़ : दिन में प्रचार, रात में बार बालाओं के साथ ठुमके

आजमगढ़ : दिन में प्रचार, रात में बार बालाओं के साथ ठुमके
X

आजमगढ़, । लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ बेहद हॉट सीट है। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन से प्रत्याशी हैं। अखिलेश यादव ने यहां पर बसपा मुखिया मायावती के साथ एक सभा की थी। उसके बाद से अब कार्यकर्ताओं के हाथ मे प्रचार की कमान है।

आजमगढ़ में दिन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार में लगे रहते हैं, लेकिन रात में मतदाताओं को लुभाने के लिए बार बालाओं का डांस भी कराते हैं। लोकसभा चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पार्टी प्रत्याशी व उनके नेता व कार्यकर्ता साम, दंड से लेकर सभी तरीके अपनाने में लगे हैं। चिलचिलाती धूप में प्रत्याशी का जगह-जगह प्रचार किया जा रहा है तो रात होते ही वहीं नेता बार बालाओं के साथ न केवल मनोरंजन के लिए ठुमके लगा रहे हैं, बल्कि बार बलाओं पर नोट भी उड़ा रहे हैं। इसी तरह के कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी में खलबली मची है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा क्षेत्र में नैनीजोर गांव का है। नैनीजोर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बंदायू के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में नुक्कड़ जनसभा की थी। इसी जनसभा के बाद इसी स्थल के आसपास रितेश पांडेय के गीत गोरी तोहरी चुनरी पर लाल-लाल रे... के गाने पर बार बालाओं का डांस हुआ।

सपा नेता उद्यम सिंह व हाजीपुर के महाप्रधान सूर्यभान यादव समेत अन्य लोग बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए व उन पर नोट उड़ाते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि वीडियो वायरल होने की चर्चा तो सुन रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखी। वीडियो जब देखेंगे तभी कुछ कह सकते हैं। हालांकि वीडियो में कोई सपा का बड़ा नेता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य सूयभान यादव का कहना है कि नैनीजोर निवासी एक दारोगा के यहां कार्यक्रम आयोजित था। वहां गए थे। लोगों के अनुरोध पर स्टेज पर चले गए। उनके साथ में उधम सिंह भी थे। उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित डांस की बात से इंकार किया।

Next Story
Share it