Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

येदियुरप्पा का दावा-कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक सरकार से नाखुश, उठा सकते हैं बड़ा कदम

येदियुरप्पा का दावा-कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक सरकार से नाखुश, उठा सकते हैं बड़ा कदम
X

नई दिल्ली: राजनीति में शह और मात का खेल हमेशा से जारी रहता है। सत्ता की चाहत नेताओं को इससे बहुत दिन तक दूर नहीं रहने देती है। जोड़-तोड़ की राजनीति की परंपरा भारत में बहुत-पुरानी रही है। हाल के वर्षों में कर्नाटक की जोड़-तोड़ की राजनीति देखने को मिली है। विधानसभा चुनावों के बाद यहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर अस्थिर होने का खतरा हमेशा मंडराता रहा है। इस बीच बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि कर्नाटक में 20 से अधिक कांग्रेस विधायक मौजूदा राज्य सरकार से असंतुष्ट है और वह किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा, ' 20 से अधिक कांग्रेस विधायक मौजूदा राज्य सरकार से नाखुश हैं, वह किसी भी समय कोई निर्णय ले सकते हैं। इंतजार करिए और देखिए क्या होता है।'


बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ छोड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक में मौजूदा वक्त में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की साझा सरकार है। 222 विधायकों वाली राज्य विधानसभा में कांग्रेस-78, जेडीएस-37 और बीजेपी के 104 विधायक मौजूद हैं। जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन समय-समय पर वह भी साझा सरकार को लेकर सार्वजनिक मंचों से अपना दुख जाहिर कर चुके हैं।

Next Story
Share it