येदियुरप्पा का दावा-कांग्रेस के 20 से अधिक विधायक सरकार से नाखुश, उठा सकते हैं बड़ा कदम

नई दिल्ली: राजनीति में शह और मात का खेल हमेशा से जारी रहता है। सत्ता की चाहत नेताओं को इससे बहुत दिन तक दूर नहीं रहने देती है। जोड़-तोड़ की राजनीति की परंपरा भारत में बहुत-पुरानी रही है। हाल के वर्षों में कर्नाटक की जोड़-तोड़ की राजनीति देखने को मिली है। विधानसभा चुनावों के बाद यहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर अस्थिर होने का खतरा हमेशा मंडराता रहा है। इस बीच बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि कर्नाटक में 20 से अधिक कांग्रेस विधायक मौजूदा राज्य सरकार से असंतुष्ट है और वह किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा, ' 20 से अधिक कांग्रेस विधायक मौजूदा राज्य सरकार से नाखुश हैं, वह किसी भी समय कोई निर्णय ले सकते हैं। इंतजार करिए और देखिए क्या होता है।'
Former Karnataka CM & BJP leader BS Yeddyurappa: More than 20 Congress MLAs are not happy with the present government, they might take any decision at any time. Let us wait and see. pic.twitter.com/KLtPDfNCmv
— ANI (@ANI) May 10, 2019
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ छोड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक में मौजूदा वक्त में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की साझा सरकार है। 222 विधायकों वाली राज्य विधानसभा में कांग्रेस-78, जेडीएस-37 और बीजेपी के 104 विधायक मौजूद हैं। जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन समय-समय पर वह भी साझा सरकार को लेकर सार्वजनिक मंचों से अपना दुख जाहिर कर चुके हैं।