डिम्पल यादव ने जया बच्चन के साथ मिलकर किया प्रयागराज में रोड शो

समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता और सांसद डिम्पल यादव ने जया बच्चन के साथ मिलकर प्रयागराज में रोड शो किया. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी डिम्पल यादव और जया बच्चन ने यह रोड शो एसपी कैंडिडेट राजेंद्र सिंह पटेल के लिए किया. रोड शो के दौरान सड़कें हर तरफ से गाड़ियों और लोगों की भीड़ के कारण जाम रही.
इलाहाबाद लोकसभा सीट को यूपी में हाई प्रोफाइन माना जाता है. यहां पर मुख्य लड़ाई बीजेपी और एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार के बीच मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से एसपी कैंडिडेट राजेंद्र सिंह पटेल को चुनौती देने के लिए यूपी सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी इलाहाबाद सीट पर एसपी कैंडिडेट ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. हालांकि, जीत बीजेपी के श्याम चरण गुप्ता को मिली थी. 2014 के मुकाबले एसपी को इस बार बीएसपी के वोट बैंक का सहारा है. ऐसे में पार्टी को इस बार इस सीट से जीत की उम्मीद है.
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट को 3.13 लाख, दूसरे नंबर पर रहे एसपी को 2.51 लाख और तीसरे नंबर पर रहने वाली बीएसपी को 1.62 लाख वोट मिले थे.