मोदी के जनसभा मे बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अपना दल एस विधायक को मंच पर किया अपमानित..?

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन में एक नया विवाद उभर कर सामने आया है। यहां भाजपा के सहयोगी अपना दल एस मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी के कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि 'गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जा रहा है' और 'उनके विधायक लीना तिवारी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार और अपमानित किया जा रहा है।' सूत्रों के अनुसार कुद्दूपुर गांव स्थित मैदान में गुरूवार को विशाल विजय संकल्प जनसभा मे मंच पर बराबर सम्मान ना मिलने से विधायक खफा नजर आई थी। इस लिए कि दूसरे पंक्ति मे कुर्सी पर जगह मिली थी। वाद- विवाद बढ़ने पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने विधायक को काफी मनाया फिर आगे पंक्ति पर जगह दिया गया। वही विवाद के कारण पर भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना था कि सूची शीर्ष नेतृत्व से बन कर आई थी इस लिये उसका पालन किया जा रहा है। भाजपा नेता सतीश सिंह पहली पंक्ति मे बैठने पर चर्चा रही वही बंडा प्रश्न था कि एक सहयोगी पार्टी के महिला जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार इस उचित है।
जिले मे दोनों पार्टियों के नेताओ बीच तनाव ऐसे समय उभरकर सामने आ रहा है, जब भाजपा को अन्य जगहों पर भी अपने साथियों की वजह से दबाव का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, गुरुवार के राजनीतिक घटनाक्रम से जौनपुर में भाजपा के अब तक दृढ़ सहयोगी रहे अपना दल एस विधायक के साथ संबंध खटास की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं।