छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, ये दिग्गज करेंगे UP में ताबड़तोड़ रैली

लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण की 14 सीटों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 6 बजे थम जाएगा. इस चरण में अवध और पूर्वांचल की लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने जा रही हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में कन्नौज से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, जया बच्चन और पूनम सिन्हा रोड शो करेंगी. जानकारी के मुताबित तीनों नेता दोपहर 12 बजे फूलपुर और इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी.
वहीं कांग्रेस नेता और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और राजीव शुक्ला इलाहाबाद और फूलपुर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. बता दें कि छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही में चुनाव होगा. इस चरण में आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुल्तानपुर से भाजपा की मेनका गांधी, इलाहाबाद से मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
मतदान 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इसमें 2.53 करोड़ मतदाता 177 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में होने वाले चुनाव के लिए कुल 16998 पोलिंग सेंटर व 29076 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं