Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

'पैम्फलेट विवाद' पर कपिल मिश्रा का खुलासे का दावा- ये 'आप' ही किया धरा

पैम्फलेट विवाद पर कपिल मिश्रा का खुलासे का दावा- ये आप ही किया धरा
X

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर खासी गहमागहमी रही यहां आप प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को लेकर 'पैम्फलेट विवाद' सामने आया, इस पैम्फलेट में आतिशी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें लिखीं गई हैं, आतिशी मार्लेना इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर को दोषी ठहराया वहीं गंभीर ने इसका पुरजोर खंडन किया साथ मानहानि का मुकद्दमा दायर करने की बात भी कही।

वहीं 'पैम्फलेट विवाद' पर आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने एक बड़ा खुलासा करने का दावा किया है,उनहोंने ट्वीट करके इस मामले के लिए AAP को ही जिम्मेदार ठहराया है।



गौरतलब है कि ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कांफ्रेस करके ये आरोप लगाया कि गौतम गंभीरने उनके क्षेत्र में एक पर्चा बटवाया है, जिसमें उनको बदनाम करने की कोशिश की गई है, आतिशी इस दौरान खासी भावुक नजर आई।

आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्होंने दिखाया है कि वे कितना नीचे गिर सकते हैं। पैम्फलेट में कहा गया है कि वह मिश्रित नस्ल का बहुत अच्छा उदाहरण हैं।' आतिशी ने इसके साथ ही कहा कि इस पर्चे के जरिए गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी ने दिखा दिया है कि वे लोग कितना नीचे गिर सकते हैं।



Next Story
Share it