पीएम मोदी ने बालाकोट पर एअर स्ट्राइक का आदेश देकर 56 इंच के सीने की ताकत दिखाई -अमित शाह
सन्तकबीरनगर में चुनावी तपिश उफान पर है। भाजपा, कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के दिग्गज नेता वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए चुनावी रैलियां कर रहे है। जिले में छठें चरण की 12 तारीख को मतदान होने है इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जूनियर हाई स्कूल, खलीलाबाद के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 5 साल में जनकल्याणकारी योजनाओं के ज़रिए देश के गांव-गरीब और पिछड़ों की सेवा की है। मोदी ने पूरी दुनिया मे भारत का मान बढ़ाया है। पीएम मोदी को 56 इंच वाला मर्द बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के लिए एक बार फिर केन्द्र में मोदी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जिताए।
जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकवादी जवान का सर काट ले गए और सरकार चुप थी लेकिन पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने बालाकोट पर एअर स्ट्राइक का आदेश देकर 56 इंच के सीने की ताकत दिखाई।
अमित शाह ने कहा कि बालकोट में मोदी ने एयर स्ट्राइक किया तो एक तरफ जहाँ पूरे देश मे खुशी थी तो वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ कांग्रेस,सपा-बसपा के कार्यालयों में मातम था। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों को वोट बैंक जाने का डर था।
अमित शाह ने देश की सुरक्षा और संम्मान के लिए लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की।