Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

नरेंद्र मोदी के दोबारा PM बनते ही कश्मीर से धारा 370 उखाड़ फेंकेगे : अमित शाह

नरेंद्र मोदी के दोबारा PM बनते ही कश्मीर से धारा 370 उखाड़ फेंकेगे : अमित शाह
X

बलरामपुर, । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 23 मई को जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। देश के कोने कोने में भाषा और पहनावा बदला है, लेकिन मोदी का नारा देश के हर कोने में है। राहुल बाबा विदेश जाते हैं तो मां को भी पता नहीं होता कहां गए। नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती वाला मर्द है। वायु सेना की एयर स्ट्राइक से दो जगहों पर मातम था। एक पाकिस्तान में दूसरा सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालय में। सपा, बसपा और कांग्रेस आतंकवादियों से करते हैं इलू इलू। यह बातें शाह ने भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र के पक्ष में जिले स्थित छोटा परेड गाउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहीं।

अमित शाह ने कहा कि राहुल, मायावती और अखिलेश चाहते हैं कि कश्मीर भारत से अलग हो जाए। नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर से धारा 370 उखाड़ फेंकेगे। जो देश विरोधी नारा लगाएगा उसकी जगह जेल में सलाखों के पीछे होगी। यूपी में कई वर्षों बाद विकास का माहौल बना है। मोदी और योगी को एक टर्म और मिलना चाहिए।

Next Story
Share it