Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मौसम विभाग द्वारा जारी किया हाई अलर्ट, प्रशासन ने किसानों को सचेत रहने के निर्देश दिए

X

अरुण बाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया- मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए हाई अलर्ट के बाद किसानों के माथे पर मानों पसीना आने लगा है। गेहूं की खड़ी फसल अब तक ना कटने के कारण किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। औरैया जिले में भी सुबह से हुए मौसम में अचानक बदलाव के कारण तेज हवाएं और हल्के बादल आने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है ।खेतों में कई जगह जहां फसल खड़ी हुई है तो दूसरी ओर कटी हुई फसल के गट्टे खेतों में पड़े होने के कारण किसानों के सामने नई मुसीबत आ पड़ी है ।

तेज हवाओं ने सुबह से ही मौसम का रुख मोड़ दिया है और जिसके कारण किसान अपने अपने तरीके से गेहूं की फसल को काटने में जुट गए है ।किसानों की मानें तो अगर तेज आंधी और बारिश एक-दो दिन के अंदर हो गई तो उनकी मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा और खेती में लगाई गई लागत भी निकलना मुश्किल हो जाएगी ।

वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ग्रामीण इलाकों में लेखपालों को भेजकर मौसम के प्रति किसानों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं


Next Story
Share it