आज प्रतापगढ़ और बस्ती में संबोधित करेंगे PM मोदी

लखनऊ, । तीन चरणों में अब 41 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इनमेें भी छह मई को अवध क्षेत्र की 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएंगे। फिर दो चरणों की सीटें बचेंगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश की इन सीटों के मतदाताओं पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जादू चलाएंगे। प्रधानमंत्री चार मई, शनिवार को प्रतापगढ़ और बस्ती लोकसभा क्षेत्र की रैलियों को संबोधित करेंगे।
चार मई को जौनपुर के लिए प्रस्तावित उनकी रैली में संशोधन कर नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मोदी नौ मई तक प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, बस्ती और मऊ की रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री चार मई, शनिवार को प्रतापगढ़ और बस्ती लोकसभा क्षेत्र की रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रतापगढ़ क्षेत्र पिछली बार अपना दल के खाते में था और कुंवर हरिवंश सिंह वहां चुनाव जीते थे। इस बार भाजपा ने यह सीट अपना दल को न देकर अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारा है। हालांकि भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता अपना दल एस के ही विधायक हैं। बस्ती में भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी पिछली बार भी चुनाव जीते थे। इन दोनों रैलियों के जरिये मोदी आसपास के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे।
छह मई को प्रधानमंत्री भदोही की रैली को संबोधित करेंगे। पिछली बार वहां चुनाव जीते वीरेंद्र सिंह मस्त को इस बार भाजपा ने बलिया क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है, जबकि भदोही में बसपा से तीन बार विधायक रहे रमेश बिंद को मौका दिया गया है। भदोही के साथ ही मोदी मीरजापुर, चंदौली, इलाहाबाद आदि सीटों पर भी असर डालेंगे। नौ मई को मोदी की रैली मऊ और जौनपुर में प्रस्तावित है। जौनपुर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटा है जबकि घोसी लोकसभा क्षेत्र का जिला मुख्यालय मऊ है। भाजपा ने 2014 में जौनपुर और घोसी जीता था और इस बार अपने सांसदों को ही मैदान में उतारा है। जौनपुर में केपी सिंह और घोसी में हरिनारायण राजभर को लेकर भाजपा की प्रतिष्ठा फंसी है।