Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

चुनाव आयोग ने तीन मामलों में मोदी को दी क्लीन चिट, शाह के खिलाफ भी शिकायत खारिज

चुनाव आयोग ने तीन मामलों में मोदी को दी क्लीन चिट, शाह के खिलाफ भी शिकायत खारिज
X

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो और मामलों में क्लीन चिट दी है। ये मामले दो जगहों पर रैलियों में दिए गए भाषणों से जुड़े हैं। एक भाषण वाराणसी में दिया गया था जबकि दूसरा भाषण महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिया गया था। इसके अलावा अमित शाह के खिलाफ एक शिकायत को भी आयोग ने खारिज कर दिया है।

विज्ञापन

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नांदेड़ में उनके द्वारा कांग्रेस को 'डूबता टाइटेनिक' कहे जाने को लेकर क्लीनचिट दी। इसके अलावा वाराणसी में चुनावी भाषण के दौरान उनके द्वारा यह कहे जाने पर कि नए भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, के मामले में भी क्लीनचिट दी है।


इसके साथ ही चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला की ओर से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी खारिज करते हुए पीएम मोदी को क्लीन चिट दी। सुरजेवाला का कहना था कि वाराणसी में पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान आचार संहिता तोड़ी थी।


वहीं, चुनाव आयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 22 अप्रैल को नादिया के कृष्णानगर में दिए भाषण पर भी क्लीन चिट दी। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को चुनाव आयोग को सख्त निर्देश दिया था कि वह पीएम मोदी-शाह से जुड़ी शिकायतों का निपटारा 6 मई तक करे। आयोग ने इसे लेकर अदालत से और दिनों की मोहलत मांगी थी जिसे ठुकरा दिया गया था।

Next Story
Share it