जनता तय करके बैठी है कि 23 मई को मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

लखनऊ, । एक-एक सीट जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक, सभा और रोड-शो के जरिये प्रदेश भर में उम्मीदवारों का माहौल बना रहे हैं। शुक्रवार को शाह लखनऊ में सभा कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ताकत दे रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि अटल जी कहा करते थे दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। मैने 2014 में इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया। इस बार भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही गुजरेगा और उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा की सीटें 73 से बढ़कर 74 होगी। मैं पूरब गया, पश्चिम गया, उत्तर गया, दक्षिण गया, हर ओर एक ही नारा सुनाई दिया मोदी-मोदी। जनता तय करके बैठी है कि 23 मई को मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
शाह ने कहा कि पूर्वांचल में रेल कोच फैक्ट्री के अलावा इतने ढेर सारे काम हुए हैं, उनको मैं गिनाने बैठूं तो सात दिन की भागवत कथा में भी इन कामों को गिनाया नहीं जा सकेगा। इतने काम नरेन्द्र मोदी जी, राजनाथ जी और योगी के त्रिकोण के कारण हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में बीस साल तक सपा-बसपा का खेल देखा है। ये परिवारवादी पार्टियां प्रदेश का भला नहीं कर सकती हैं। मैने वादा किया था आप मुझे मौका दीजिए हम गुंडा मुक्त कर देंगे। आज प्रदेश में हर तरफ शांति हैं। एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में गुंडों से पुलिस डरती थी, लेकिन आज गुंडे पुलिस से डरते हैं। उत्तर प्रदेश आज विकास के रास्ते पर आ गया है।