बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो किया

हम विकास की राजनीति करेगे मोहनलालगंज की जनता का दिल जीतेगें - सी0एल0 वर्मा
लखनऊ,
आज सी0एल0 वर्मा ने मलिहाबाद, बी.के.टी. व सिधौली में रोड शो के दौरान आमजन से मुलाकात कर अपील की इस बार गठबंधन के सारे कार्यकर्ता व मोहनलालगंज की जनता एकजुट होकर गठबंधन के पक्ष मे वोट करें क्योकि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीब, किसान व आम जनता के लिए कुछ नही किया, जनता ये जान गयी है कि अब नमो नमो जाने वाले है और जय भीम-जय भीम आने वाले हंै। विगत पांच वर्षाे के भाजपा सांसद के कार्यकाल में लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज में विकास का पहिया ठप है। 2014 में जो वादे करके भाजपा सरकार सत्ता में आयी थी उसने एक भी वादा पूरा नही किया।
श्री वर्मा ने रोड शो के दौरान किसानों, नौजवानांे, महिलाओं, से मुलाकात की रोड शो के दौरान जगह जगह लोग मौजूद रहे सी.एल. वर्मा ने हाथ जोडकर अपने समर्थन मे वोट मांगा और कहा हम विकास की राजनीति करेगे मोहनलालगंज की जनता का दिल जीतेगें श्री वर्मा ने रोड शो के दौरान सत्ता परिवर्तन की अपील की। उन्होने कहा लोग अब समझदार हो चुके है उन्हे मूलभूत सुविधाए चाहिए न की जात पात और धोखेे कि राजनीति, लोकसभा चुनाव के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनेगी।