सबसे बेकार मोदी सरकार : नरेश उत्तम

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर किया प्रहार
बहराइच । चार मई को बहराइच में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की रैली प्रस्तावित है । रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर तीखे हमले किये । बाई पास रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में खबरनवीसों से उन्होंने कहा कि भाजपा की मौजूदा हुकूमत लोकतांत्रिक परम्पराओं मर्यादा व संवैधानिक ढांचों को कमजोर करने का कार्य कर रही है । पूरे देश मे अफरा तफरी व अराजकता का माहौल है । भाजपा सरकार 2014 के वादे पर खरी नही उतर सकी है । पांच वर्ष में मोदी सरकार ने महंगाई को आसमान पर पहुँचा दिया है ।
पटेल ने कहा कि भाजपा ने 2014 में भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आते ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे इस वादे पर उन्होंने सरकार तो बना ली लेकिन रिपोर्ट नही लागू कर सके । उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं । बेरोजगारी के कारण गरीबी बढ़ गई जिसके चलते देश मे तमाम आतंकी घटनाएं हो रही हैं । सीमा पर जवान सुरक्षित नही है । उन्होंने कहा अब जनता का कहना है सबसे बेकार मोदी सरकार ।
नरेश उत्तम ने कहा कि चार चरण के चुनाव में बी जे पी का कहीं खाता नही खुल रहा आगे के चरणों मे भी बहराइच सहित आस पास के जिलों में महागठबन्धन भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा । यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सी एम आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं । कहा कि हम निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं ऐसे लोगों पर तत्काल लगाम लगाई जाए । एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा महंगाई भ्र्ष्टाचार बेरोजगारी व किसानों की फसलों के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसी बातें कर रही है । 2019 में इनकी पराजय सुनिश्चित है ।
(बॉक्स)
दवा व्यवसायी ने थामा सपा का दामन
शहर के प्रसिद्ध दवा व्यापारी रितेश अग्रवाल ने आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में भाजपा को अलविदा कह सपा का दामन थाम लिया । अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व्यापारी विरोधी पार्टी है । जी एस टी एवं नोटबन्दी ने व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी है । व्यापारी परेशान है । बेरोजगारी चरम पर है । जिससे त्रस्त होकर आज वो सपा में शामिल हो रहे हैं ।