भाजपा के पास गिनाने को काम नहीं मोदी एक्सपायरी पीएम: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित सभा में कहा कि भाजपा के पास गिनाने के लिए काम नहीं है। मौजूदा पीएम 'एक्सपायरी प्रधानमंत्री' हो गए हैं।
मोदी सरकार की नोटबंदी व जीएसटी से व्यापार को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं समाजवादी सरकार में दिए लैपटॉप आज भी युवाओं के काम आ रहे हैं। बाबा मुख्यमंत्री खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते इसलिए किसी को देना भी नहीं चाहते।
कुंडा में बोले, लोकतंत्र में कोई राजा नहीं होता
प्रतापगढ़ के कुंडा की सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाम लिए बगैर जनसत्ता दल अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया पर हमला बोला। उन्होंने कहा, चौकीदार और ठोकीदार बाबा के साथ कुंडा के धमकीदार भी आए हैं। बाबा के जाने के बाद धमकीदार कहीं के नहीं रहेंगे। लोकतंत्र में कोई राजा नहीं होता। गरीबों को धमकाना छोड़िए, लड़ना है तो सीधे मुझसे लड़िए। चाहे जितना नुकसान हो, सपा के दरवाजे नहीं खुलेंगे।