अमेठी में बागी हुए समाजवादी पार्टी के सिपाही, कर रहे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार

सपा-बसपा गठबंधन का फरमान अमेठी में कुछ लोगों ने दरकिनार कर रखा है। कुछ चोरी-छुपे और ज्यादातर बागी तेवर अपनाकर खुलेआम भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। सपा के स्थानीय पदाधिकारी ने बागियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है।
गुरुवार को शहर के एक मैरिज लॉन में सपा के पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों की बैठक हुई। इसमें रमाशंकर सिंह ने कहा कि मै सपा में रहते हुए भी अपने लोगों को भाजपा का प्रचार करने के लिए कह रहा हूं।
पिछली बार पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर राहुल गांधी का समर्थन कर उन्हें जिताया गया लेकिन पांच वर्ष बीत गए, किसी ने धन्यवाद भी नहीं दिया। इस बार कोई अभी तक उनके दरवाजे नहीं गया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उनके दरवाजे पर पहुंचकर समर्थन मांगा। तब हमने यह निर्णय लिया है।
शीर्ष नेतृत्व को दी जानकारी
पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस के समर्थन में यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है। हमारी पार्टी तथा कार्यकर्ता अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का प्रचार कर रहे हैं। जो लोग बगावत कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
-शंभू यादव, सपा अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र