Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

आज लखनऊ में सभा को संबोधित करेंगे, कल अमेठी में रोड शो करेंगे शाह

आज लखनऊ में सभा को संबोधित करेंगे, कल अमेठी में रोड शो करेंगे शाह
X

लखनऊ, । एक-एक सीट जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक, सभा और रोड-शो के जरिये प्रदेश भर में उम्मीदवारों का माहौल बना रहे हैं। शुक्रवार को शाह लखनऊ में सभा कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शनिवार को अमेठी में रोड शो के जरिये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ताकत देंगे।

अमित शाह शुक्रवार शाम को लखनऊ में कपूरथला चौराहे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। उधर, अमेठी में स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुकाबला कर रही हैं। 2014 में राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने इस बार वहां डेरा जमा दिया है। पिछले पांच वर्षों से अमेठी में सक्रिय रहीं स्मृति ने वहां के लोगों का विश्वास जीतने के लिए खूब प्रयास किये हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनका माहौल बनाने के लिए शनिवार दोपहर को अमेठी पहुंचेंगे। उनके रोड शो की तैयारी के लिए भाजपा महासचिव अनिल जैन और भाजपा के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ल ने गुरुवार को अमेठी में कार्यकर्ताओं संग बैठक की और रोड शो की दिशा तय की।

रोड शो को भव्य रूप देने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है। अमेठी स्टेशन तिराहा से शाह का रोड शो दो बजे के बाद निकलेगा और शाम पांच बजे से पहले समाप्त होगा। अमित शाह के रोड शो से आम जनता के बीच तो माहौल बनेगा ही, भाजपा कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। स्मृति ईरानी के समर्थन में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और आजमगढ़ के भाजपा प्रत्याशी, सिनेस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की अमेठी क्षेत्र में अलग-अलग जनसभा आयोजित की गई है।

गत दिनों आग लगने पर जिस तरह स्मृति ने हैंडपंप चलाकर आग बुझाने में अपना योगदान दिया, उसका अमेठी की जनता पर भावनात्मक असर पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से भी चुनाव लडऩे पर भाजपा नेताओं ने खूब प्रचार किया कि हार की डर से राहुल गांधी ने दो जगह से पर्चा भरा। हालांकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दलील है कि राहुल गांधी केरल में भी कांग्रेस को मजबूती देने के लिए वायनाड से चुनाव लड़े। अमित शाह अमेठी में राहुल गांधी पर आक्रामक होंगे, जबकि अमेठी में तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर चुके हैं। स्मृति ईरानी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौरीगंज में रोड शो कर चुके हैं।

Next Story
Share it