'मोदी' पर टिप्पणी को लेकर गुजरात के कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया समन

अहमदाबाद, । नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सब के सरनेम मोदी हैं और कैसे एक सरनेम के ही लोग चोर हैं। कांग्रेस अध्यलक्ष राहुल गांधी के इस बयान को मोदी समाज के लिए अपमान जनक बताते हुए सूरत के भाजपा विधायक ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 व 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट ने समन जारी कर राहुल को सात जून को पेश होने को कहा है।
सूरत के भाजपा विधायक व गुजरात वणिक मोढ समाज के उपाध्यक्ष पूर्णेश मोदी ने गत 16 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीएच कापडिया ने एक दिन बाद ही इस मामले की सुनवाई की तथा गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष के नाम समन जारी करते हुए उन्हें आगामी सात जून को पेश होने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि गत 13 अप्रैल को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक जनसभा में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, इन सबके सरनेम मोदी हैं और ये सब चोर हैं। विधायक मोदी ने इसे अपने समाज का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने बयान से पूरे मोदी समाज को ही चोर बता रहे हैं। उनका यह बयान आपराधिक मानहानि करने वाला है, इसलिए उनके खिलाफ यह केस दर्ज कराया है।
भारत में बड़ी संख्यार में मोदी सरनेम के लोग रहते हैं। भारत में मोदी सरनेम के लोगों की संख्या करीब 13 लाख है। समाज का उपाध्यक्ष होने के नाते उसके लिए कुछ बेहतर करना मेरी जिम्मेदारी है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताने के मामले में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अहमदाबाद की एक कोर्ट ने समन भेजा है।